Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रिंग के किंग विजेंदर सिंह, ऑस्ट्रेलिया के होप को हराया

रिंग के किंग विजेंदर सिंह, ऑस्ट्रेलिया के होप को हराया

भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रिंग के किंग तो वे ही हैं. दिल्ली में हुए एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन में विजेंदर ने ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के मुकाबले में (98-92, 98-92, 100-90) के स्कोर से हरा दिया है.

Advertisement
  • July 17, 2016 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ऩई दिल्ली. भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रिंग के किंग तो वे ही हैं. दिल्ली में हुए एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन में विजेंदर ने ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के मुकाबले में (98-92, 98-92, 100-90) के स्कोर से हरा दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

 
विजेंदर की यह लगातार सातवीं जीत है. इससे पहले 6 मैचों में विजेंदर ने नॉक आउट के जरिए जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. वे होप को नॉक आउट नहीं कर सके. विजेंदर ने अपनी जीत को दिवंगत महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को समर्पित किया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
सेलेब्स से भरा था स्टेडियम
शनिवार को दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम दर्शकों और कई बड़े सेलेब्स से खचाखच भरा हुआ था. मैच को देखने के लिए सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और राहुल गांधी जैसे दिग्गज पहुंचे हुए थे. हालांकि विजेंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन वे मैच देखने नहीं पहुंचे.

Tags

Advertisement