लॉर्ड्स. पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने लॉर्ड्स के जमीन पर कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सिर्फ और सिर्फ मिस्बाह ही छाए हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिस्बाह ने शानदार शतक बनाया. जिसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मिस्बाह छाए रहे, इसके पीछे कारण यह था कि शतक से ज्यादा उनके शतक के बाद का एक्शन. उन्होंने शतक की खुशी पैवेलियन की तरफ देखकर सैल्यूट कर 10 पुशअप्स लगाकर मनाई. उनके नाबाद 110 रनों की मदद से पाकिस्तान ने पहले दिन पहली पारी में 6 विकेट पर 282 रन बनाए.
बता दें कि 42 वर्षीय मिस्बाह ने टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बनकर इतिहास रच दिया है. यह टेस्ट मैचों में उनका 10वां शतक है. मिस्बाह ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘मैंने आर्मी वालों से किए वादे को निभाया. लाहौर में कैंप के पहले हमारा एबटाबाद में बूट कैंप हुआ था. हम जैसे ही ग्राउंड में पहुंचते थे तो 10 पुशअप्स लगाते थे. मैंने सेना के अधिकारियों से वादा किया था कि यदि मैं शतक लगाऊंगा तो मैं उनके सम्मान में 10 पुशअप्स लगाऊंगा’