पेरिस. पेरिस में खेले जा रहे यूरोपियन फुटबाल चैंपियनशिप फाइनल में पुर्तगाल ने फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. पुर्तगाल ने फ्रांस को 1-0 से हराकर यूरो कप पर कब्जा किया है. बता दें कि पुर्तगाल ने पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप जीती है. वहीं दूसरी ओर फ्रांस तीसरी बार यूरो चैंपियन बनने से चूका है.
रोनाल्डो हुए चोटिल
खेल के शुरूआत में ही फ्रांस का पलड़ा काफी भारी था. इतना ही नहीं फाइनल शुरू होने के 8वें मिनट पर ही रोनाल्डो में चोटिल हो गए और 17 मिनट बाद तक जूझने के बाद 25th मिनट में ग्राउंड से बाहर हो गए, जो कि पुर्तगाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था.
कब हुआ पहला और आखिरी गोल ?
रिपोर्ट्स के अनुसार निर्धारित 90 मिनटों में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मुकाबला गोल रहित रहा. लेकिन 15 मिनट के दूसरे अतिरिक्त समय में पुर्तगाल के खिलाड़ी एडर ने 110वें मिनट में 25 मीटर की दूरी से कर गोल दाग कर टीम को उत्साह से भर दिया. खेल की समाप्ति तक फ्रांस की टीम इस गोल की बराबरी नहीं कर सकी और पुर्तगाल ने मुकाबला 1-0 से जीत लिया.
क्या है खास बात
पुर्तगाल की टीम सांतोस के कोच बनने के बाद 14 मैच लगातार नहीं जीती है. उसने टूर्नामेंट के अपने 7 मैच में 9 गोल किए. खिताब जीतने पर पुर्तगाल को 189 करोड़ रुपए मिले, जबकि उपविजेता फ्रांस को 174 करोड़ रुपए मिले हैं