नई दिल्ली. टीम इंडिया के महान क्रिकेटरों में से पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 44 बरस के हो गए हैं. दादा को बधाई देने के लिए काफी देर तक ट्विटर पर ‘हैप्पी बर्थडे दादा’ ट्रेंड करता रहा.
टीम के नवनियुक्त कोच और साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले ने भी गांगुली को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया,‘ हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली. ईश्वर आपको ढेर सारा प्यार और आशीष दे.’
अनिल कुंबले के अलावा वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह सहित कई खिलाड़ियों ने गांगुली को बधाई दी. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर गांगुली को बधाई देते हुए कहा,‘ आपको जीवन में तमाम सफलता और प्रसन्नता मिले.’
बता दें कि गांगुली ने 1996 में लार्डस पर शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने विदेश में 28 में से 11 टेस्ट जीते जो भारतीय रिकार्ड है. गांगुली ने 113 टेस्ट में 7213 और 311 वनडे में 11363 रन बनाये. उन्होंने 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. फिलहाल वे बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं.