यूरो कप: जर्मनी को हराकर फाइनल में पहुंचा फ्रांस

यूरो कप फुटबॉल चैम्पियनशिप में फ्रांस ने जर्मनी को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को एंटोनी ग्रिजमैन के दागे गए दो गोलों की मदद से मेजबान फ्रांस ने वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-0 से हराया, जिसके बाद फाइनल में पुर्तगाल और फ्रांस रविवार 10 जुलाई को आमने-सामने कांटे की टक्कर देते हुए नजर आएंगे. बता दें कि जर्मनी को यूरो कप का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था.

Advertisement
यूरो कप: जर्मनी को हराकर फाइनल में पहुंचा फ्रांस

Admin

  • July 8, 2016 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मार्सिले. यूरो कप फुटबॉल चैम्पियनशिप में फ्रांस ने जर्मनी को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को एंटोनी ग्रिजमैन के दागे गए दो गोलों की मदद से मेजबान फ्रांस ने वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-0 से हराया, जिसके बाद फाइनल में पुर्तगाल और फ्रांस रविवार 10 जुलाई को आमने-सामने कांटे की टक्कर देते हुए नजर आएंगे. बता दें कि जर्मनी को यूरो कप का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पहले हॉफ में जबरदस्त टक्कर
रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के पहले आधे घंटे में कोई गोल नहीं हो सका. लेकिन पहले हॉफ में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. जिसमें जर्मनी के प्लेयर्स ने रफ एंड टफ परफॉर्म किया. जिसकी बदौलत फ्रांस को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. इस दौरान जर्मन कैप्टन बास्टियन श्वांसटाइगर ने हैंडबॉल किया. इस पर ग्रिजमैन ने गोल दागते हुए फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई. 
 
खेल के 72वें मिनट पर दूसरा गोल
वहीं खेल के 72वें मिनट में जर्मन गोलकीपर माइकल न्यूयर की गलती का लाभ उठाते हुए ग्रिजमैन ने अपना और टीम का दूसरा गोल दागा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
‘हम इस जीत से खुश है’
वहीं फाइनल में फ्रांस को एंट्री दिलाने के बाद ग्रिजमैन ने कहा कि ‘हम इस जीत से खुश है, लेकिन यह सपने के समान है. लेकिन अभी एक मैच बाकी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें अपने पैर जमीन पर बनाए रखते हुए फाइनल की तैयारी करनी है.
 

Tags

Advertisement