नई दिल्ली. वेस्टइंडीज टीम के तूफानी बल्लेबाज और टी-20 का विशेषज्ञ बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 में इतिहास रच डाला है. उनकी एक और तूफानी पारी क्वींस पार्क ओवल में देखने को मिला. उन्होंने महज 54 गेंद पर 108 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 6 चौके भी लगाये. इसके साथ ही गेल ने टी-20 में इतिहास रच डाला है. उन्होंने अपने कैरियर का 18वां शतक जमाया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
दूर-दूर तक कोई भी बल्लेबाज गेल के करीब नहीं है. गेल के बाद न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम 7 शतक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. इस सूची में एक मात्र भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिसने अब तक टी-20 कैरियर में 4 शतक जमाये हैं.
दरअसल क्वींस पार्क ओवल में कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच में गेल ने यह कारनामा कर दिखाया. मैच त्रिबंगो नाठट राइडर्स और जमैका के बीच चल रही थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिबंगो की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये. इसके जवाब में गेल की तूफानी पारी के दम पर जमैका ने मैच सात विकेट से जीत लिया.