कोहली की आक्रमकता उनका हथियार, नहीं करूंगा कंट्रोल: कुंबले

टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली की आक्रमकता की तारीफ की है. कुंबले का कहना है कि विराट की आक्रमकता मैदान पर उनका बेहतरीन हथियार साबित हो सकता है. इसलिए वो कभी भी कोहली से आक्रमकता कम करने के लिए नहीं बोलेंगे.

Advertisement
कोहली की आक्रमकता उनका हथियार, नहीं करूंगा कंट्रोल: कुंबले

Admin

  • July 4, 2016 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु. टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली की आक्रमकता की तारीफ की है. कुंबले का कहना है कि विराट की आक्रमकता मैदान पर उनका बेहतरीन हथियार साबित हो सकता है. इसलिए वो कभी भी कोहली से आक्रमकता कम करने के लिए नहीं बोलेंगे.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कुंबले ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे उसकी आक्रामकता पसंद है. मैं भी इससे अलग नहीं था क्योंकि मैं भी बहुत आक्रामक था. लेकिन हम शायद इस मायने में काफी अलग हैं कि हम मैदान पर कैसा खेलते हैं. लेकिन आप आक्रामकता को नियंत्रित नहीं करना चाहते. मैं किसी नेचर को कंट्रोल करने वाला आखिरी शख्स हूंगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वेस्टइंडीज में आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज से उम्मीदों के बारे में पूछने पर भारत के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज ने कहा कि सभी इसमें जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे क्योंकि कोई भी टीम इसके विपरीत नहीं सोचती. कुंबले ने कहा बतौर कोच, आप अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं और खिलाड़ि‍यों को उनकी योग्यता के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ रूप से तैयार करते हो. 

Tags

Advertisement