नई दिल्ली. टेस्ट कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने पहली बार इंडिया न्यूज को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कई बातें शेयर की जिससे नए युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सकती है.
इंटरव्यू के दौरान विराट के साथ उनके गुरु राजकुमार शर्मा भी मौजूद थे. इंटरव्यू में विराट ने कहा, ‘सबसे पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आपकी खुद की एक पहचान हो. आपके कुछ वसूल होने चाहिए. तभी आप आगे बढ़ सकते हैं. इसके लिए आवश्यक है कि आप खुद को बदलें. पुरानी चीजों से सीखें. उसके बाद आपके रास्ते खुद-ब-खुद आसान हो जाएंगे.’
टैटू के लिए विराट को पड़ी थी डांट
आज भले ही विराट कोहली के टैटू चर्चा में है, लेकिन कभी विराट को इसके लिए डांट भी पड़ी थी. विराट के गुरु राजकुमार ने बताया, ‘जब विराट टैटू बनवाकर आया था तो मैंने उसके डांटा था, लेकिन उसके बाद मुंबई में मैच हुआ जिसमें विराट का प्रदर्शन अच्छा था. फिर मैंने बोला कि टैटू को रहने दो.’
फिटनेस है जरूरी
इंटरव्यू के दौरान विराट ने बेहतर खेल के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है. इसलिए आज पूरी टीम फिटनेस पर ध्यान दे रही है और उसका फायदा भी टीम को मिल रहा है. भुवनेश्वर ने हाल ही में अपना वजन कम किया जिसके बाद उसका प्रदर्शन अच्छा रहा.
बता दें कि विराट बतौर टेस्ट कप्तान लगातार 17 टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. जिसमें वेस्टइंडीज दौरा भी शामिल है.