Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मेसी के संन्यास के बाद ट्विटर पर क्यों उड़ा अफरीदी का मजाक?

मेसी के संन्यास के बाद ट्विटर पर क्यों उड़ा अफरीदी का मजाक?

ऐसा पहली बार हुआ है कि संन्यास किसी और खिलाड़ी ने लिया हो और मजाक किसी और का उड़ा हो. जी हां, हम बात कर रहे हैं कि लियोनेल मेसी और शाहिद अफरीदी की.

Advertisement
  • June 28, 2016 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. ऐसा पहली बार हुआ है कि संन्यास किसी और खिलाड़ी ने लिया हो और मजाक किसी और का उड़ा हो. जी हां, हम बात कर रहे हैं कि लियोनेल मेसी और शाहिद अफरीदी की.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
चिली के हाथों अप्रत्याशित हार जाने के बाद लियोनेल मेसी ने अचानक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके संन्यास की घोषणा के साथ ही ट्विटर पर #ShahidAfridi ट्रेंड करने लगा. लोगों ने अफरीदी के संन्यास लेने पर ट्विटर पर खूब मजे लिए.
 
दरअसल अफरीदी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय खेल रहे हैं, लेकिन उनका बल्ला उस तरह से नहीं बोल रहा जैसा कभी बोलता था. खराब फॉर्म के बावजूद वे संन्यास लेने का नाम भी नहीं ले रहे. सबसे बड़ी बात की उन्होंने एक बार संन्यास की घोषणा भी की थी, लेकिन बाद में वे मुकर भी गए.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वहीं @comedywalas नाम के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया कि जब रिपोर्टर ने मेसी ने पूछा कि क्या वह संन्यास के अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे तो मेसी ने कहा कि वे शाहिद अफरीदी नहीं हैं.

 
एक ट्वीट ऐसा भी था कि दुनिया में कोई भी रिटायर हो, इंडिया में तो शाहिद अफरीदी को ही ट्रेंड करना है.

Tags

Advertisement