न्यू जर्सी. कोपा अमेरिका कप में चिली से हारने के बाद अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने इंटरनेशनल फुटबॉल से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. मेसी ने चिली से फाइनल मैच में 4-2 से मिली हार के कुछ समय बाद ही निराश होकर यह घोषणा कर दी. हालांकि उन्होंने अपने क्लब बार्सिलोना में खेलने के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है.
इस मैच में इस स्टार फुटबॉलर ने अर्जेंटीना को मिली एक पेनल्टी किक भी मिस कर दी थी. मैच में मिली हार से मेसी काफी निराश हो गए थे. उन्होंने सन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना अब मेरे लिए खत्म हो चुका है. मैं जो कर सकता था मैंने किया. चैंपियन ना होना बड़ा अखरता है.’ बता दें कि पिछली बार भी फाइनल में चिली ने अर्जेंटीना को हराकर कप अपने नाम किया था.
स्टार फुटबॉलर मेसी के नाम कई रिकॉर्ड हैं. उन्होंने साल 2008 में अपने देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा मेसी ने फीफा में 5 बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का भी अवॉर्ड जीता था.