ताइपेई. भारत की महिला मुक्केबाज सविता, मंदीप संधू और साक्षी ने शनिवार को एआईबीए महिला जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक सहित कुल पांच पदक हासिल किए. सविता ने 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में युक्रेन की रोहोवा कातेरियाना को 3-0 से, जबकि मंदीप ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में आयरलैंड की इयरली नियामह को 3-0 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
54 किलोग्राम भारवर्ग में साक्षी ने अमेरिकी मुक्केबाज रामिरेज यांसेल को इसी स्कोर से मात दी और भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. हालांकि फाइनल में प्रवेश करने वाली अन्य दो भारतीय मुक्केबाजों सोनिया और गोनेलिया को हार झेलनी पड़ी और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सोनिया 48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में अमेरिका की गार्सिया हेवेन से 1-2 से हार गईं, जबकि गोनेलिया को रूस की सिगाएवा एनस्तासिया के हाथों 0-3 से हार झेलनी पड़ी.
IANS
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…