नई दिल्ली : विश्व में क्रिकेट की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसी बीच चर्चा हो रही है कि 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाए या नहीं. 2028 में ओलंपिक लॉस एंजिल्स में होगा. 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाए की नहीं इसकी चर्चा आईओसी में की जाएगी. […]
नई दिल्ली : विश्व में क्रिकेट की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसी बीच चर्चा हो रही है कि 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाए या नहीं. 2028 में ओलंपिक लॉस एंजिल्स में होगा. 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाए की नहीं इसकी चर्चा आईओसी में की जाएगी. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बैठक 15 से 17 अक्टूबर के बीच मुंबई में होगी. इस बैठक से पहले आईओसी की एक और बैठक 12 से 14 अक्टूबर के बीच मुंबई में होगी. इस बैठक की ओपनिंग सेरेमनी 14 अक्टूबर को JWC ( जियो वर्ल्ड सेंटर ) में होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका ऐलान मुंबई में होनी वाली बैठक में किया जाएगा.
ओलंपकि में क्रिकेट को शामिल करने के लिए ICC ( इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ) ने 6 टीमों का नाम सुझाया है. ओलंपिक में पुरूष और महिला दोनों टीमें हिस्सा लेगी. अगर ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा तो टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. 1900 ओलंपिक पेरिस में खेला गया था इस साल क्रिकेट को शामिल किया गया था. 123 साल बीतने के बाद अब उम्मीद जगी है कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो मीडिया अधिकार के जरिए दुगनी वृद्धि देखने को मिलेगी.
1896 में ओलंपिक की शुरूआत हुई थी उस साल कोई क्रिकेट टीम न मिलने की वजह से क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था. इसके पेरिस में हुए ओलंपकि में क्रिकेट को शामिल किया गया था जिसमें 2 टीमों ने भाग लिया था. ये 2 टीमें फ्रांस और इंग्लैंड थी. इन दोनों टीमों के बीच एक ही मैच कराया गया जिसमें इंग्लैंड विजयी हुआ.
Haryana Politics: गठबंधन को लेकर बोले दुष्यंत चौटाला, कड़वाहट हुई तो खुशी से अलग हो जाएंगे