नई दिल्ली. पांच बार की महिला विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम को बड़ा झटका लगा है, जिससे उनका रियो ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने मैरी कॉम के लिए वाइल्ड कार्ड की अर्जी को खारिज कर दिया है.
आईओसी के स्पष्ट कर दिया है कि पिछले दो ओलंपिक खेलों में जिस देश के आठ या उससे ज्यादा मुक्केबाज शामिल हुए थे, उन्हें वाइल्ड कार्ड नहीं दिया जा सकता. ॉ
भारतीय मुक्केबाजी एडहॉक कमेटी के चेयरमैन किशन नारसी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संघ के इस फैसले को हमें मानना ही होगा. इस नए नियम के पीछे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ का मकसद यह है कि नए मुल्कों में इस खेल को और बढ़ावा मिले, और वाइल्ड कार्ड उन्हीं देशों के मुक्केबाजों को दिए जाएं, जिन्हें पिछले कुछ खेलों में ज्यादा नुमाइंदगी नहीं मिली है.