FIFA World Cup 2018 Russia: 14 जून से शुरू होगा फीफा वर्ल्ड कप, ये है पूरा शेड्यूल

FIFA World Cup 2018 Russia: 4 जून से फुटबॉल का फीफा वर्ल्ड कप का 21वां सीजन रूस में आयोजित किया जाएगा. इसका फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस स्टेडियम में लगभग 80 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

Advertisement
FIFA World Cup 2018 Russia: 14 जून से शुरू होगा फीफा वर्ल्ड कप, ये है पूरा शेड्यूल

Aanchal Pandey

  • June 2, 2018 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: जून के महीने की शुरुआत होते ही फीफा विश्व कप 2018 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 14 जून से फुटबॉल का फीफा वर्ल्ड कप का 21वां सीजन रूस में आयोजित किया जाएगा. इसका फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस स्टेडियम में लगभग 80 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

लगभग एक महीन तक चलने वाले इस फुटबॉल के महाकुंभ टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टीमें रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में 64 मुकाबले खेलेंगी. बता दें कि 2006 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन यूरोप में हो रहा है. आखिरी बार विश्व कप यूरोप के जर्मनी में हुआ था, जब इटली ने खिताब जीता था. 32 साल में पहली बार अमेरिका इसका हिस्सा नहीं होगा, क्योंकि अमेरिका की टीम इस बार क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी.

FIFA Football World Cup 2018 Russia Matches Schedule and Groups (फीफा विश्व कप 2018 का फुल शेड्यूल  भारतीय समयानुसार)
ग्रुप फेस
जून 14, 2018 – गुरुवार
रूस vs साउदी अरब – 8.30 p.m

जून 15, 2018 – शुक्रवार
इजिप्ट vs उरुग्वे – 5.30 p.m
मोरक्को vs ईरान – 8.30 p.m
पुर्तगाल vs स्पेन – 11.30 p.m

जून 16, 2018 – शनिवार
फ्रांस vs ऑस्ट्रेलिया – 3.30 p.m
अर्जेंटीना vs आइसलैंड – 6.30 p.m
पेरु vs डेनमार्क – 9.30 p.m

जून 17, 2018 – रविवार
क्रोएशिया vs नाइजीरिया – 12.30 a.m 
कोस्टा रिका vs सर्बिया – 5.30 p.m 
जर्मनी vs मेक्सिको – 8.30 p.m
ब्राजील vs स्विट्जरलैंड – 11.30 p.m

जून 18, 2018 – सोमवार
स्वीडन vs कोरिया गणराज्य – 05.30 p.m 
बेल्जियम vs पनामा – 08.30 p.m 
ट्यूनीशिया vs इंग्लैंड – 11.30 p.m

जून 19, 2018 – मंगलवार
कोलंबिया vs जापान – 05.30 p.m
पोलैंड vs सेनेगल – 08.30 p.m 
रूस vs इजिप्ट – 11.30 p.m

जून 20, 2018 – बुधवार
पुर्तगाल vs मोरक्को – 05.30 p.m.
उरुग्वे vs साउदी अरब – 08.30 p.m.
ईरान vs स्पेन – 11.30 p.m.

जून 21, 2018 – गुरुवार
डेनमार्क vs ऑस्ट्रेलिया – 05:30 p.m 
फ्रांस vs पेरु – 08:30 p.m
अर्जेंटीना vs क्रोएशिया – 11:30 p.m

जून 22, 2018 – शुक्रवार
ब्राजील vs कोस्टा रिका – 05:30 p.m 
नाइजीरिया vs आइसलैंड – 08:30 p.m
स्विट्जरलैंड vs सर्बिया – 11:30 p.m

जून 23, 2018 – शनिवार
बेल्जियम vs ट्यूनीशिया – 05:30 p.m 
कोरिया गणराज्य vs मेक्सिको – 08:30 p.m
जर्मनी vs स्वीडन – 11:30 p.m

जून 24, 2018 – रविवार
इंग्लैंड vs पनामा – 05:30 p.m 
जापान vs सेनेगल – 08:30 p.m
पोलैंड vs कोलंबिया – 11:30 p.m

जून 25, 2018 – सोमवार
उरुग्वे vs रूस – 07:30 p.m
साउदी अरब vs इजिप्ट – 07:30 p.m
ईरान vs पुर्तगाल – 11:30 p.m
स्पेन vs मोरक्को – 11:30 p.m

जून 26, 2018 – मंगलवार
डेनमार्क vs फ्रांस – 07:30 p.m
ऑस्ट्रेलिया vs पेरु – 07:30 p.m
नाइजीरिया vs अर्जेंटीना – 11:30 p.m 
आइसलैंड vs क्रोएशिया – 11:30 p.m

जून 27, 2018 – बुधवार
कोरिया गणराज्य vs जर्मनी – 07:30 p.m 
मेक्सिको vs स्वीडन – 07:30 p.m
सर्बिया vs ब्राजील – 11:30 p.m
स्विट्जरलैंड vs कोस्टा रिका – 11:30 p.m

जून 28, 2018 – गुरुवार
जापान vs पोलैंड – 07:30 p.m
सेनेगल vs कोलंबिया – 07:30 p.m
इंग्लैंड vs बेल्जियम – 11:30 p.m
पनामा vs ट्यूनीशिया – 11:30 p.m

राउंड ऑफ 16 मुकाबले

तारीख मैच समय
30 जून पहला मैच -19:30
30 जून दूसरा मैच -23:30
01 जुलाई तीसरा मैच -19:30
01 जुलाई चौथा मैच -23:30
02 जुलाई पांचवां मैच- 19:30
02 जुलाई छठा मैच -23:30
03 जुलाई सातवां मैच- 19:30
03 जुलाई आठवां मैच -23:30

क्वार्टरफाइनल मुकाबले

तारीख मैच समय

06 जुलाई पहला क्वार्टर फाइनल -19:30
06 जुलाई दूसरा क्वार्टर फाइनल -23:30
07 जुलाई तीसरा क्वार्टर फाइनल -19:30
07 जुलाई चौथा क्वार्टर फाइनल -23:30

सेमीफाइनल मुकाबले

10 जुलाई पहला सेमीफाइनल- 23:30
11 जुलाई दूसरा सेमीफाइनल -23:30

तीसरे स्थान के लिए मैच

14 जुलाई- मैच 19:30

फाइनल मुकाबला

15 जुलाई फाइनल- 20:30

IPL 2019: अगले साल अप्रैल में नहीं बल्कि मार्च में शुरू हो सकता है आईपीएल, ये हैं बड़ी वजह

IPL Betting Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान को ठाणे पुलिस ने भेजा समन

https://youtu.be/G7Y1M2532BI

Tags

Advertisement