Advertisement
  • होम
  • खेल
  • CWG 2018: देश की बेटी श्रेयसी सिंह ने जीता गोल्ड, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

CWG 2018: देश की बेटी श्रेयसी सिंह ने जीता गोल्ड, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. यह भारत का 12वां गोल्ड मेडल है. शूटिंग में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में में गोल्ड मेडल के शूट ऑफ में भारत की श्रेयसी सिंह ने दोनों निशाने सही लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

Advertisement
CWG 2018: India daughter Shreyasi Singh wins gold in women's double trap
  • April 11, 2018 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गोल्ड कोस्ट: कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत की शुरुआत शानदार रही. शूटर श्रेयसी सिंह ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. मेडल जीतने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत कई क्रिकेटर और देश भर के लोग देश का नाम रोशन करने के लिए श्रेयसी सिंह को बधाई दे रहे हैं. श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. यह भारत का 12वां गोल्ड मेडल है. शूटिंग में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में में गोल्ड मेडल के शूट ऑफ में भारत की श्रेयसी सिंह ने दोनों निशाने सही लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

श्रेयसी सिंह ने आज के दिन का भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही भारत के गोल्ड की संख्या 12 हो गई है. भारत के एथलीटो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 पदक हासिल किेए हैं. अब तक भारत ने कुल 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. 24 पदक के साथ पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर है. शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 11 हो गई है, जिनमें से 4 गोल्ड हैं. वेटलिफ्टिंग में भारत ने 5 गोल्ड मेडल के साथ 9 पदक जीते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की शीटर एम्मा कॉक्स तीन राउंड कर आगे थीं. चौथे राउंड में वह महज 18 अंक ही हासिल कर सकीं और उनका स्कोर दूसरी पोजिशन पर मौजूद भारत की श्रेयसी के बराबर हो गया. शूटऑफ में श्रेयसी ने अपने दोनों निशाने सटीक लगाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई शूटर अपना एक निशाना सही नहीं लगा सकीं. इसके साथ ही गोल्ड मेडल भारत के नाम हुआ. शूटिंग में यह भारत का चौथा गोल्ड है. फाइनल में श्रेयसी ने शूट ऑफ के बाद 96+ का स्कोर किया. उन्होंने शूट ऑफ की अपनी ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी एमा कॉक्स 96+1 को पछाड़ा. भारत की वर्षा वर्मन 86 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. स्कॉटलैंड की लिंडा पियरसन (87) ने ब्रॉन्ज हासिल किया.

इससे पहले शूटिंग के पुरुष 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ओम मिथरवाल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. उन्होंने फाइनल में 201.1 का स्कोर बनाया. भारत के ओम प्रकाश मिथरवाल ने 21 वें शॉट में केवल 7.2 अंक ही हासिल किए. 22वें शॉट में वह 7.6 पॉइंट ही हासिल कर सके और इस तरह उनके हिस्से में ब्रॉन्ज मेडल आया.इस स्पर्धा का गोल्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली को रिकॉर्ड 227.2 अंक के साथ हासिल किया. सिल्वर मेडल बांग्लादेश के शकील अहमद (220.5) की झोली में गया. मौजूदा गेम्स में मिथरवाल का यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 9 अप्रैल को 10 मीटर एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

https://twitter.com/amit_beau123/status/983938631130800128

India at CWG 2018, Day 7 Live Updates: शूटर श्रेयसी ने भारत को दिलाया 12वां गोल्ड मेडल, अंकुर मित्तल ने जीता ब्रॉन्ज

Tags

Advertisement