नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत के टॉप स्कवैश प्लेयर सौरव घोषाल हार के साथ बाहर हो गए हैं. 5 अप्रैल को खेले गए स्कवैश के दूसरे दौर के मुकाबले में सौरव घोषाल को हार झेलनी पड़ी, जिसके साथ ही उनका सिंगल्स का सफर यहीं पर समाप्त हो गया. हालांकि अब अभी डबल्स में सौरव घोषाल के पास पदक हासिल करने का अवसर है. घोषाल इस हार से काफी हताश हैं और उन्होने देशवासियों से माफी मांगते हुए एक भावुक ट्वीट किया. सौरव ने लिखा था कि अपनी हार को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं बेहद बिखरा हुआ महसूस कर रहा हूं. मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे पिछले कई सालों से समर्थन किया है. मैं देशवासियों से माफी मांगना चाहता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं.
सौरव घोषाल के इस बेहद भावुक ट्वीट पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक इमोशनल ट्वीट किया. दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसा होता है सौरव, अगर लोगों को यह पता चलेगा कि कॉमनवेल्थ खेलों के लिए पिछले कई महीनों में तुमने कितनी मेहनत की है, तो उन्हें पता चलेगा कि तुम किस दुख से गुजर रहे हो. दिनेश कार्तिक ने सौरव घोषाल का हौंसला बढ़ाते हुए लिखा कि डबल्स में जमकर खेलना, तुम्हें इसके लिए ताकत मिले. बता दें कि कार्तिक, स्कवैश में घोषाल की साथी खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के पति हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में एक बार फिर देश की बेटी ने भारत के खाते में दूसरा स्वर्ण पदक दिलवाया है.पहले दिन मीराबाई चानू के भारत को स्वर्ण पदक जीताया था आज दूसरे दिन कॉमनवेल्थ गेम में भारत की संजीता चानू ने देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया. संजीता चानू ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीता है. इस तरह से भारत के खाते में तीन मेडल आ गए हैं.कॉमनवेल्थ गेम के दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू ने महिलाओं के 53 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. संजीता ने कुल 192 किलो भार उठा कर यह उपलब्धि हासिल की. यह संजीता का लगातार दूसरे राष्टमंडल खेलों में दूसरा पदक है. पिछली बार ग्लासगो में उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था .कॉमनवेल्थ गेम में भारत की बेटियों को दबदबा जारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक इस गेम में दो गोल्ड मेडल आए हैं और ये दोनों गोल्ड मेडल भारत की बेटियों ने ही दिलाए हैं.
Commonwealth Games 2018 Day 2 live updates: दिन की शानदार शुरुआत, संजीता चानू ने झटका गोल्ड
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…