नई दिल्ली. 2011 world cup final: 2 अप्रैल 2011 का दिन भारत के क्रिकेट इतिहास के लिए काफी यादागर है. इस दिन भारत ने श्रीलंका को विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मात देकर खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने श्रीलंका को फाइनल मैच में 6 विकेट से मात दी थी और दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
आज से ठीक 8 साल पहले 2011 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में विश्व कप जीता था. भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप विश्व कप जीता था. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छक्का लगाकर भारत को विश्व कप का खिताब जीताकर लाखों भारतीय क्रिकेट फैन्स के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी थी. लेकिन हम आपको विश्व कप से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बेहद कम क्रिकेट फैन्स जानते हैं. दरअसल विश्व कप 2011 के फाइनल मुकाबले में दो बार टॉस हुआ था. फाइनल मुकाबले में एक नहीं बल्कि 2 बार टॉस का सिक्का उछाला गया था.
2 अप्रैल 2011 को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला गया था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उस समय के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा टॉस के लिए आए. टॉस के दौरान धोनी, श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा, कॉमेंटेटर रवि शास्त्री और मैच रेफरी जैफ क्रो मौजूद थे.
सिक्का उछालने के लिए एमएस धोनी को दिया गया. श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस उछलने के बाद अपनी इच्छा जताई. टॉस का सिक्का जमीन पर गिरा. लेकिन टॉस कौन जीता, इसके बारे में पता नहीं चल पाया. ऐसा इस वजह से हुआ था क्योंकि कुमार संगकारा ने हेड्स मांगा या टेल्स यह पता ही नहीं चला था.
दोनों दोनों कप्तानों के बीच कन्फ्यूजन हो गया. फिर धोनी और संगकारा के बीच कुछ बातचीत हुई. फिर मैच रेफरी जैफ क्रो ने दोबारा टॉस कराने का फैसला किया. जब दोबारा टॉस किया गया. दूसरी बार सिक्का उछलने पर कुमार संगकारा ने हेड कहा और श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया.
जब टेलीविजन रिप्ले में दिखाया गया कि संगकारा ने पहली बार हुए टॉस में ‘हेड्स’ कहा था लेकिन एमएस धोनी को लगा था कि संगकारा ने ‘टेल्स’ कहा था इसीलिए उन्होंने टॉस जीता हुआ समझकर शास्त्री से पहले बल्लेबाजी की बात कही थी.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…