नई दिल्ली. भारतीय टीम ने 2 अप्रैल, 2011 के दिन वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर दूसरी बार विश्व कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. जब भी इस दिन का जिक्र आता है तो सभी क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. आज से ठीक 7 साल पहले वर्ष 2011 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में विश्व कप जीता था. भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप जीता था. 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने श्रीलंका को हरा कर कई मिथक तोड़े. वह पहली ऐसी मेजबान टीम बनी, जिसने वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले किसी टीम ने अपनी धरती पर वर्ल्ड कप हासिल नहीं किया था. टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंपियन बनने वाली तीसरी टीम बनी. इससे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार ही ऐसा हो चुका था.
धोनी ने गंभीर के साथ 109 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. गौतम गंभीर ने 97 रनों की ठोस पारी खेली. धोनी ने 79 गेंदों में 91 रन तो बनाए ही साथ ही बेस्ट फिनिशर की परिभाषा पर खरे उतरते हुए विजयी सिक्सर मारकर सबके दिलों को जीत लिया. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए महिला जयवर्धने की शानदार शतकीय पारी (103) की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने गंभीर (97) और महेंद्र सिंह धोनी (91) की दमदार पारियों की मदद से 10 शेष रहते ही मैच छह विकेट से जीत कर विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था.
गौतम गंभीर ने 97 रन बनाकर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचाया और फिर धोनी नो छक्का लगाकर उस सपने को हकीकत कर दिया जिसके लिए सचिन के साथ-साथ पूरा भारत 28 सालों से इंतजार कर रहा था. अब क्रिकेट के भगवान के पास वह सब कुछ था जिसके वह हकदार था. किसी ने कहा है कि ‘परफेक्ट’ कुछ नहीं होता लेकिन सचिन अब क्रिकेट की दुनिया में ‘मिस्टर परफेक्ट’ बन चुके थे. अब उनके नाम क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड के अलावा क्रिकेट के सभी बड़ी ट्रॉफीज भी थी और उसमें सबसे बड़ी ट्रॉफी थी विश्व कप.
वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में हुआ था दो बार टॉस, यह थी वजह
आज ही के दिन पूरा हुआ था ;भगवान; का सबसे बड़ा सपना, सचिन तेंदुलकर ने उठाया था वर्ल्ड कप
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…