Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हरारे: BCCI के स्पॉन्सर से जुड़ा शख्स रेप के आरोप में गिरफ्तार

हरारे: BCCI के स्पॉन्सर से जुड़ा शख्स रेप के आरोप में गिरफ्तार

जिम्बावे में बीसीसीआई के स्पॉन्सर से जुड़े एक शख्स को कथित रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हरारे में स्थानिय महिला से कथित रेप का आरोप में शुक्रवार रात को ये गिरफ्तारी की गई है. होटल के सूत्रों के मुताबिक महिला होटल की लॉबी में घूम रही थी, उसके बाद ये साथ घटना हुई.

Advertisement
  • June 19, 2016 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हरारे. जिम्बावे में बीसीसीआई के स्पॉन्सर से जुड़े एक शख्स को कथित रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हरारे में स्थानिय महिला से कथित रेप का आरोप में शुक्रवार रात को ये गिरफ्तारी की गई है. होटल के सूत्रों के मुताबिक महिला होटल की लॉबी में घूम रही थी, उसके बाद ये साथ घटना हुई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हरारे की असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर चैरिटी चारांबा ने कहा है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड मामले को देखकर रहे हैं. ये घटना माइकलेस होटल में हुई, जहां पर टीम इंडिया रुकी हुई है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
चारंबा ने कहा, “पीडित ने टीम इंडिया के दल के एक सदस्य का नाम लिया है इससे ज्यादा मैं अभी कुछ नहीं बता सकती लेकिन इतना कह सकती हूं कि दोषी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया.” उन्होंने आगे कहा कि हमनें अपनी जांच पूरी कर ली है. पुलिस और कोर्ट को ये मुद्दा हल करना हैं, क्योंकि इसकी वजह से दो देशों के संबंध भी खराब हो सकते हैं.

Tags

Advertisement