IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। टी-20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम वनडे श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानी आज खेला जाऐगा। आईए जानते हैं की क्रिकेट के इस प्रारुप में दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है।

रोहित शर्मा हैं कप्तान

भारत और श्रीलंका के बीच शुरु होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है। वो लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। अब उनकी वापसी से टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। वहीं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में है।

गुवाहाटी में होगी भिड़ंत

दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानी आज गुवाहाटी बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।

भारत का पलड़ा भारी

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे प्रारुप में कुल 162 बार भिड़ंत हुई है। जिनका ओवरऑल नतीजा भारत के पक्ष में रहा है। वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर काफी भारी नजर आता है। भारतीय टीम ने 93 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं श्रीलंका की बात करें तो इनको सिर्फ 57 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। जबकि 11 वनडे मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया, वहीं एक मुकाबला टाई रहा।

SKY: सूर्यकुमार यादव पर पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान-‘इस बंदे के पास ताकत और दिलेरी है’

राहुल त्रिपाठी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के मुरीद हुए गंभीर, कह दी बहुत बड़ी बात

Tags

ind vs slind vs sl 2023ind vs sl 3rd t20ind vs sl dream11ind vs sl dream11 predictionind vs sl dream11 prediction todayind vs sl dream11 prediction today matchind vs sl dream11 teamind vs sl dream11 team predictionind vs sl dream11 team today
विज्ञापन