हरारे. 3 मैचों की सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया आज तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच हरारे में खेलेगी. साथ ही धौनी इस मैच में जिम्बाब्वे को हराकर क्लीन स्वीप करना चाहेंगे. धौनी इस मैच में कुछ और युवाओं को मौका दे सकते हैं. अगर भारत आज जीतता है तो 2013 और 2015 के बाद यह जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार तीसरा क्लीन स्वीप होगा. ॉ
कप्तान धोनी के अनुसार भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि अभी तक सिर्फ टॉप थ्री बल्लेबाजों को क्रीज पर समय मिला है. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पहले ही मैच में शतक जमाया था. उन्हें और तीसरे नंबर पर उतरने वाले अंबाती रायुडू को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह फैज फजल को करूण नायर के साथ पारी की शुरुआत करने उतारा जा सकता है. फजल ने 68 गेंद में 39 रन बनाये थे. साथ ही रायुडू की जगह मनदीप सिंह ले सकते हैं जिन्हें 16 सदस्यीय टीम में फजल के साथ चुना गया था.
धोनी तेज गेंदबाजी में बरिंदर सरन, धवल कुलकर्णी या जसप्रीत बुमरा में से किसी को आराम दे सकते हैं क्योंकि तीनों ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. जयदेव उनादकट और हरफनमौला ऋषि धवन को उतारा जा सकता है. ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दिये जाने पर चहल या अक्षर पटेल को बाहर रहना पड़ सकता है.