Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsZIM: दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने जीता टॉस, करेगी गेंदबाजी

INDvsZIM: दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने जीता टॉस, करेगी गेंदबाजी

टीम इंडिया आज जिम्बाब्वे दौरे का दूसरा वन-डे मैच खेलेने उतरी है. इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहला मैच जीतने के बाद टीम की निगाहें दूसरी जीत के साथ सीरीज कब्जाने पर टीकी हैं. पहले मैच में राहुल की शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत मिली थी.

Advertisement
  • June 13, 2016 4:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हरारे. टीम इंडिया आज जिम्बाब्वे दौरे का दूसरा वन-डे मैच खेलेने उतरी है. इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहला मैच जीतने के बाद टीम की निगाहें दूसरी जीत के साथ सीरीज कब्जाने पर टीकी हैं. पहले मैच में राहुल की शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत मिली थी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पहले मैच में जिम्बाब्वे को मिली थी हार
पहले मैच में अपना पहला मैच खेल रहे राहुल के नाबाद 100 रनों की पारी से टीम ने 9 विकेट से मेजबान टीम को हराया था. राहुल ने अपने पहले वनडे मैच में रोबिन उथप्पा के रिकार्ड को तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया था. राहुल भारत की तरफ से पदार्पण मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले यह रिकार्ड उथप्पा के नाम था. उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 86 रन बनाए थे.
 
जीतने पर टूटेगा रिकॉर्ड
यदि धोनी ब्रिगेड आज का मैच जीत लेती है तो 20 महीने के बाद धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम किसी सीरीज पर कब्जा करेगी. इससे पहले वाली सीरीज जीत भी 11 महीने जिम्बाब्वे में ही सुरेश रैना की कप्तानी में मिली थी.
 
दोनोंं टीमों पर एक नजर
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), केएल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, मनदीप सिंह, रिषि धवन, जसप्रीत बुमरा, जयंत यादव, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी , अक्षर पटेल.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
जिम्बाब्वे: ग्रीम क्रेमर (कप्तान), तेंडाइ चतारा, चामू चिभाभा, एल्टन चिगुंबुरा, तेंडाइ चिसोरो, क्रेग इरविन, नेविले मेजिवा, तिमीकेन मारुमा, हैमिल्टन मसाकाजा, वेलिंगटन मसाकाजा, पीटर मूर, तवांडा मूपरीवा, रिचर्ड मुटुम्बामी, टी मुजाराबानी, वुसी सिबांडा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स.

Tags

Advertisement