Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कोहली पर भी चढ़ा यूरो कप का बुखार, बने जर्मनी के समर्थक

कोहली पर भी चढ़ा यूरो कप का बुखार, बने जर्मनी के समर्थक

यूरो कप की शुरूआत होते ही फुटबाल का बुखार दुनियाभर के प्रशंसकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तथा टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए जर्मनी टीम को समर्थन दिया है.

Advertisement
  • June 13, 2016 3:03 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. यूरो कप की शुरूआत होते ही फुटबाल का बुखार दुनियाभर के प्रशंसकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तथा टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए जर्मनी टीम को समर्थन दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
विराट ने ट्विटर पर अपनी पसंदीदा टीम जर्मनी की टीशर्ट पहन कर तस्वीर साझा की. उन्होंने कहा, मैं यूरो कप 2016 के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं इस टूर्नामेंट में जर्मनी की टीम का समर्थन कर रहा हूं. तस्वीर में विराट ने जर्मनी टीम की जर्सी पहन रखी है जिस पर उनका नाम और 18 नंबर लिखा हुआ है.
 
विश्व चैंपियन जर्मनी की टीम यूरो कप में अपने अभियान की शुरूआत यूक्रेन के खिलाफ करेगी. जर्मन टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ स्टार मिडफील्डर टोनी क्रूज ने भी समर्थन देने के लिए विराट का आभार जताया है. बता दें कि विराट का क्रिकेट के बाद दूसरा लगाव फुटबाल से भी है और वह देश में होने वाली इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट की टीम एफसी गोवा के सह मालिक भी हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
विराट पिछले एक वर्ष से क्रिकेट के तीनों ही प्रारुपों में जबर्दस्त फार्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस वर्ष के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को अपने नेतृत्व में फाइनल तक पहुंचाया. वह चार शतकों के साथ 973 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर भी रहे.

Tags

Advertisement