हरारे. भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. टीम इंडिया इस दौरे का पहला मैच आज (शनिवार) को खेलेगी. सीरीज का पहला वन-डे आज भारतीय समयानुसार 12 बजे खेला जाएगा. इस सीरीज में धोनी बिग्रेड के पास अपनी काबिलियत दिखाने का भरपूर मौका है. इस दौरान 3 वन-डे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे.
धोनी के लिए सीरीज है खास
यह सीरीज धोनी के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि 11 साल बाद जिम्बाब्वे में खेलेंगे. इससे पहले वे 2005 में जिम्बाब्वे में खेले थे. उस समय सौरभ गांगुली टीम के कप्तान थे. धोनी भले ही अपनी रिटायरमेंट की बात नहीं करते हैं, लेकिन एमएस धोनी के लिए ही है। उन्होंने खुद कहा है कि अभी उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन इस सीरीज के बात इसकी चर्चा जरूर होगी, जैसा कि पहले से होता आया है. हालांकि यह बात अलग है कि धोनी के पास पूरी टीम से ज्यादा अनुभव है. इसलिए जिम्बाब्वे दौरा मजेदार रहने वाला है.
दोनों टीमों पर एक नजर
भारतः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, फैज फैजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उन्नडकट, युजवेन्द्र चहल.
जिम्बाब्वे: ग्रीम क्रीमर (कप्तान), टेंडाई चतारा, चामू चिभाभा, एल्टन चिगुम्बुरा, टेंडाई चिसोरो, क्रेग इर्विन, नेविल मादजिवा, टिमीसेन मारूमा, हैमिल्टन मास्काद्जा, वेलिंगटन, मास्काद्जा, पीटर मूर, तवांडा मुपारिवा, रिचर्ड मुतुम्बामी (विकेटकीपर), तौराई मुजाराबानी, वुसिमुजी सिबांडा, सिकंदर रजा, डोनल्ड ट्रिपानो, सीन विलियम्स.