हरारे में धोनी के पास सिर्फ दो ही चीजें होंगी खुद वे और उनकी हिम्मत

हरारे में धोनी के पास सिर्फ हिम्मत ही होगी क्योंकि मैदान पर न अनुभवी टीम होगी न ही दबाव वाली स्थितियों से निकालने के लिए एक्सर्ट क्रिकेटर होंगे. कागज़ पर जिम्बॉब्वे धोनी की टीम इंडिया से 7 पायदान नीचे है.

Advertisement
हरारे में धोनी के पास सिर्फ दो ही चीजें होंगी खुद वे और उनकी हिम्मत

Admin

  • June 10, 2016 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हरारे में धोनी के पास सिर्फ हिम्मत ही होगी क्योंकि मैदान पर न अनुभवी टीम होगी न ही दबाव वाली स्थितियों से निकालने के लिए एक्सर्ट क्रिकेटर होंगे. कागज़ पर जिम्बॉब्वे धोनी की टीम इंडिया से 7 पायदान नीचे है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
लेकिन मौजूदा हालात के देखें तो अगर एक भी उलटफेर हुआ तो धोनी के सिर पर लटक रही तलवार का धागा टूट जाएगा. धोनी की टीम में 5 क्रिकेटरों का इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है जबकि धोनी और मनीष पांडे को ही जिम्बॉब्वे में खेलने का अनुभव है.
 
भले ही जिम्बॉब्वे कमज़ोर टीम है लेकिन क्रिकेट का इतिहास हमेशा ऐसी ही टीमों के उलटफेर का गवाह बना है. इस दौरे पर धोनी की साख, कप्तानी, आत्मविश्वास सब दांव पर लगे हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
अब देखना ये है कि मैदान के बाहर और अंदर की चुनौतियों को पछाड़कर धोनी कैसे बनते हैं हरारे का हिम्मतवाला. इंडिया न्यूज के खास शो ‘रनयुद्ध’ में देखिए जिम्बॉब्वे दौरे के लिए धोनी का अनुभव और उनकी हिम्मत.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement