पेरिस. आज से यूरो कप 2016 की शुरूआत हो रही है. इसके जूनून को देखते हुए गूगल ने डूडल बनाकर इसका स्वागत किया है. कप का उद्घाटन मैच मेजबान और रोमानिया फ्रांस के बीच पेरिस के पास डि फ्रांस में आज खेला जाएगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यूरो कप को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए गए हैं. सुरक्षा में करीब 90,000 पुलिसकर्मियों और सेना के जवानों को लगाया गया है, क्योंकि डि फ्रांस वही स्टेडियम है जहां पिछले साल आतंकी हमला हुआ था, जिसमें करीब 130 लोगों की मौत हो गई थी.
एक नजर आंकडों पर
कुल 10 शहरों में खेले जाएंगे मैच. टूर्नामेंट 10 जून से 10 जुलाई तक चलेगा. इस बार 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो अब तक की सर्वाधिक हैं. इससे पहले 2012 में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बार तीसरी दफा फ्रांस यूरो कप की मेजबानी कर रहा है. यूरो कप को सबसे अधिक जर्मनी (1972,1980,1996) और स्पेन (1964,2008,2012) ने तीन-तीन बार जीता है.