Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फाइनल से एक कदम दूर चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान बाहर

फाइनल से एक कदम दूर चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान बाहर

पुणे. आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को 71 रन से हरा दिया है. इसी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल से एक कदम दूर हो गई है, जबकि राजस्थान की टीम आईपीएल से बाहर हो गई. अब 22 मई को दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दोनों […]

Advertisement
  • May 21, 2015 2:17 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पुणे. आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को 71 रन से हरा दिया है. इसी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल से एक कदम दूर हो गई है, जबकि राजस्थान की टीम आईपीएल से बाहर हो गई. अब 22 मई को दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का ये आखिरी मौका होगा, जो जीतेगा वह फाइनल में मुंबई से भिड़ेगा.

एलिमिनेटर राउंड में बैंगलोर की तरफ से तूफानी पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.डिविलियर्स ने 38 बॉल में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई. आरसीबी के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने 54 रन की शानदार पारी खेली, जबकि क्रिस गेल ने 27 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. अजिंक्य के अलावा राजस्थान का कोई बल्लेबाज नहीं चला. बैंगलोर के 4 गेंदबाजों ने जानदार गेंदबाजी की. श्रीनाथ अरविंद, हर्षल पटेल, डेविड वीस और युजवेंद्र चहल, सभी ने 2-2 विकेट झटके. आईपीएल 8 का फाइनल मैच 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा.पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई को हराकर मुंबई इंडियंस पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है.

Tags

Advertisement