नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट से निराश मिलने के बाद पहलवान सुशील कुमार इस मुद्दे पर लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रहे है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रियो ओलंपिक का टिकट पाने के लिए सुशील कुमार फिर से कुश्ती संघ से बातचीत करेंगे. अगर संघ से भी सुशील को राहत नहीं मिलती है तो वो हाईकोर्ट की बड़ी बेंच या सुप्रीम कोर्ट की शरण में जा सकते हैं.
बता दें कि सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट की एकल बेंच ने सुशील कुमार की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने रियो ओलंपिक के लिए चयनित नरसिंह यादव के साथ ट्रायल की मांग की थी.
न्यायमूर्ति मनमोहन ने भारतीय कुश्ती संघ के उस निवेदन को स्वीकार कर लिया जिसमें संघ ने कहा कि नरसिंह यादव का वर्तमान फॉर्म सुशील कुमार से अच्छा है. साथ ही न्यायमूर्ति ने इस तथ्य पर भी गौर किया कि सुशील कुमार चयन के लिए 2014 और 2015 में हुए ट्रायल में भाग लेने में विफल रहे थे.