ट्रायल मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकता है सुशील-नरसिंह विवाद

दिल्ली हाईकोर्ट से निराश मिलने के बाद पहलवान सुशील कुमार इस मुद्दे पर लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रहे है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रियो ओलंपिक का टिकट पाने के लिए सुशील कुमार फिर से कुश्ती संघ से बातचीत करेंगे. अगर संघ से भी सुशील को राहत नहीं मिलती है तो वो हाईकोर्ट की बड़ी बेंच या सुप्रीम कोर्ट की शरण में जा सकते हैं

Advertisement
ट्रायल मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकता है सुशील-नरसिंह विवाद

Admin

  • June 7, 2016 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट से निराश मिलने के बाद पहलवान सुशील कुमार इस मुद्दे पर लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रहे है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रियो ओलंपिक का टिकट पाने के लिए सुशील कुमार फिर से कुश्ती संघ से बातचीत करेंगे. अगर संघ से भी सुशील को राहत नहीं मिलती है तो वो हाईकोर्ट की बड़ी बेंच या सुप्रीम कोर्ट की शरण में जा सकते हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट की एकल बेंच ने सुशील कुमार की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने रियो ओलंपिक के लिए चयनित नरसिंह यादव के साथ ट्रायल की मांग की थी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
न्यायमूर्ति मनमोहन ने भारतीय कुश्ती संघ के उस निवेदन को स्वीकार कर लिया जिसमें संघ ने कहा कि नरसिंह यादव का वर्तमान फॉर्म सुशील कुमार से अच्छा है. साथ ही न्यायमूर्ति ने इस तथ्य पर भी गौर किया कि सुशील कुमार चयन के लिए 2014 और 2015 में हुए ट्रायल में भाग लेने में विफल रहे थे.

Tags

Advertisement