85 दिनों तक विराट कोहली की कप्तानी का कड़ा इम्तिहान होगा

टेस्ट की फुल कप्तानी की पहली सीरीज थी और विराट ने चार शतक लगाकर कप्तानी की उम्मीदों में चार चांद लगा दिए थे. इस बीच जब मगरुर कंगारुओं के गुरुर पर विराट ने अपने बल्ले से लाली छापी थी.

Advertisement
85 दिनों तक विराट कोहली की कप्तानी का कड़ा इम्तिहान होगा

Admin

  • June 6, 2016 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. टेस्ट की फुल कप्तानी की पहली सीरीज थी और विराट ने चार शतक लगाकर कप्तानी की उम्मीदों में चार चांद लगा दिए थे. इस बीच जब मगरुर कंगारुओं के गुरुर पर विराट ने अपने बल्ले से लाली छापी थी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
लेकिन अब विराट की कप्तानी, उनके जज्बे, उनकी जिद और जुनून सब 85 दिनों में कड़े इम्तिहान से गुजरेंगे. जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्हीं की धरती पर 4 टेस्ट मैच. साथ ही अगस्त में ही बांग्लादेश एक टेस्ट के लिए भारत आएगी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड 4 टेस्ट मैच के लिए भारत दौरे पर रहेगी तो नवंबर से 2017 की फरवरी तक इंग्लैंड भारत में 5 टेस्ट मैच खेलेगी.  और फरवरी में ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट के लिए भारत आएगी. कुल मिलाकर ये 17 टेस्ट विराट की कप्तानी और उनके टैम्प्रामेंट का कड़ा इम्तिहान होंगे. 17 में से 13 टेस्ट हिंदुस्तानी सरज़मीं पर खेलना है.
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘रनयुद्ध’ में देखिए विराट को कैसे झेलना है कड़ा इम्तिहान.
 
 
वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement