गृहनगर लुईविल में शुक्रवार को होगा मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली. महान मुक्केबाज मोहम्मद अली की सार्वजनिक शवयात्रा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन केंचुकी स्थित उनके गृह नगर लुइसविल में शुक्रवार को होगा. अली के एक पारिवारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कामेडियल बिली क्रिस्टल और खेल पत्रकार ब्रायंट गमबेल अली की याद में संबोधन देंगे. 74 वर्षीय अली […]

Advertisement
गृहनगर लुईविल में शुक्रवार को होगा मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार

Admin

  • June 5, 2016 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. महान मुक्केबाज मोहम्मद अली की सार्वजनिक शवयात्रा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन केंचुकी स्थित उनके गृह नगर लुइसविल में शुक्रवार को होगा. अली के एक पारिवारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कामेडियल बिली क्रिस्टल और खेल पत्रकार ब्रायंट गमबेल अली की याद में संबोधन देंगे. 74 वर्षीय अली का शनिवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से पर्किंन्सन बीमारी से पीड़ित थे.
 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान मुक्केबाज और पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मोहम्मद अली के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें मनुष्य की दृढ़ता और ऊर्जा का स्रोत करार दिया है. मोदी ने ट्विटर पर दुख प्रकट करते हुए कहा ‘मोहम्मद अली की आत्मा को शांति मिले’. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने शनिवार को महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि वह महानतम थे और ऐसे चैम्पियन थे जो सही के लिये लड़े.
 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 

 

Tags

Advertisement