नई दिल्ली. किसी भी परिस्थिति में खुद को संभालने और अपने जोशीले अंदाज में शॉट लगाने में माहिर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने कई अनुभव शेयर किए.
उन्होंने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत पर कहा कि यह मेरे लिए शानदार अनुभव रहा. खासकर टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल हारने के बाद आईपीएल का चैंपियन बनना वाकई लाजवाब रहा. टीम की रणनीति पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी जीत के लिए टीम का साथ रहना जरुरी है, जो हमारी टीम सनराइजर्स हैदराबाद में थी. इस दौरान युवराज ने भी कई मैचों में अपना अहम योगदान दिया, जो टीम को आगे ले जाने में काम आई.
विराट हैं नंबर 1
वहीं विराट कोहली पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘विराट वर्ल्ड के नंबर 1 बैट्समैन है, उसके लिए जितना बोला जाए, उतना कम है. मेरे पास तो विराट की तारीफ के लिए शब्द ही नहीं हैं.’
बता दें कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर की पिछले एक साल की पारियों का बात करें तो उन्होंने टी-20 में 22 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने कुल 485 रन बनाए. इसमें 2 शतक भी शामिल हैं. वहीं वन-डे में 13 पारियों में 571 रन, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि उनके वन-डे कॅरियर की बात करें तो उन्होंने कुल 33 पारियां खेली है जिसमें 3,078 मारे, जिसमें 9 शतक और 17 अर्धशतकों का योगदान है.