मुंबई. आईपीएल मुकाबले में मुंबई की टीम फाइनल में पहुंच गई है. पहले क्वालिफायर मुक़ाबले में मेज़बान मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हरा दिया. चेन्नई के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य था लेकिन उनकी पूरी टीम 19 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई. बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए कीरोन पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच चुना गया. चेन्नई की तरफ से डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. डू प्लेसिस ने 34 गेंदों पर 45 रन बनाए.अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. सुरेश रैना ने 25, ड्वेन ब्रावो ने 20 जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 23 रनों का योगदान दिया.कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खाता भी नहीं खोल पाए. मुंबई की तरफ से मलिंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.वहीं विनय कुमार और हरभजन ने दो-दो विकेट चटकाए.
इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 187 रन बनाए. मुंबई की तरफ से लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए.अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए. वहीं कीरोन पोलार्ड ने 41, पार्थिव पटेल ने 35, कप्तान रोहित शर्मा ने 19 जबकि अंबाती रायुडू ने 10 रनों का योगदान दिया. चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं नेहरा, जडेजा और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए. आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में आज राजस्थान का मुकाबला बैंगलोर से होगा. जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पहुंच जाएगी जहां उसका मुकाबला चेन्नई से होगा.
नई दिल्ली: इन दिनों आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का उत्साह चरम पर है, इसी…
देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी इस बार बुरे फंसे हैं. 265 मिलियन डॉलर रिश्वत…
युक्ता ने मुंबई के अंबोली थाना में पति के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न और अननेचुरल सेक्स…
संभल मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने कई ऐतिहासिक तर्क देने शुरू कर दिए हैं।…
अपनी ही बेटी से एक मुस्लिम पिता ने चौथी शादी रचाई है। इस मामले को…
आज भाजपा संगठन के चुनाव को लेकर बैठक करेगी। भाजपा अध्यक्ष 30 नवंबर से पहले…