सीमा पुनिया को मिला रियो ओलंपिक का टिकट, जीता स्वर्ण पदक

रविवार को डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया को रियो ओलंपिक का टिकट मिल गया. मौजूदा समय अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही सीमा ने रविवार को कैलीफोर्निया में हुई एक इंटरनेशनल मीट में 62.62 मीटर का थ्रो करके न सिर्फ स्वर्ण पदक जीता बल्कि रियो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.

Advertisement
सीमा पुनिया को मिला रियो ओलंपिक का टिकट, जीता स्वर्ण पदक

Admin

  • May 29, 2016 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रविवार को डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया को रियो ओलंपिक का टिकट मिल गया. मौजूदा समय अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही सीमा ने रविवार को कैलीफोर्निया में हुई एक इंटरनेशनल मीट में 62.62 मीटर का थ्रो करके न सिर्फ स्वर्ण पदक जीता बल्कि रियो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. 
 
रियो का टिकट हासिल करने के लिए सीमा को 61 मीटर का थ्रो लगाना था. उन्होंने इससे 1.62 मीटर ज्यादा दूर डिस्कस फेंका. वह देश की 19वीं और यूपी की दूसरी एथलीट हैं, जिन्होंने रियो का टिकट हासिल किया है. यूपी की सुधा सिंह ने इससे पहले मैराथन व स्टीपल चेज में रियो का टिकट हासिल किया है. 
 
सीमा ने कैलीफोर्निया में 2008 की ओलंपिक चैंपियन अमेरिका की स्टैफनी ब्राउन को पछाड़ा. वह मूल रूप से हरियाणा की हैं लेकिन उनका विवाह मेरठ के रहने वाले अंकुश पुनिया से हुआ है. अंकुश भी डिस्कस थ्रोअर रहे हैं और सीमा के कोच हैं. 
 
 

Tags

Advertisement