Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रियो ओलंपिक की टिकट पर सुशील और नरसिंह के बीच टक्कर

रियो ओलंपिक की टिकट पर सुशील और नरसिंह के बीच टक्कर

देश के सीने पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मेडल जिस खेल ने टांगे हैं तो वो है कुश्ती. लेकिन ये कुश्ती आज एक नया दंगल लड़ रही है जो अखाड़े में नहीं बल्कि बाहर हो रहा है. विवाद रियो ओलंपिक में 74 किलोग्राम भार वर्ग में नुमाइंदगी को लेकर है.

Advertisement
  • May 18, 2016 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश के सीने पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मेडल जिस खेल ने टांगे हैं तो वो है कुश्ती. लेकिन ये कुश्ती आज एक नया दंगल लड़ रही है जो अखाड़े में नहीं बल्कि बाहर हो रहा है. विवाद रियो ओलंपिक में 74 किलोग्राम भार वर्ग में नुमाइंदगी को लेकर है.
 
स्टार पहलवान नरसिंह यादव ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है. लेकिन दो बार ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार ये दावा कर रहे हैं कि देश को रियो ओलंपिक में उन्हें उतारना चाहिए.
 
इस बात से किसी को इनकार नहीं की रेसलिंग में सुशील बड़ा नाम हैं. लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपने फॉर्म, फिटनेस और हालिया प्रदर्शन से बड़ा होता है. इस आधार पर कहा जा सकता है कि रियो ओलंपिक में हिंदुस्तान का झंडा अगर नरसिंह के हाथों में रहता है तो मेडल की उम्मीदें ज्यादा परवान चढ़ सकती हैं. इंडिया न्यूज के खास शो दंगल में देखिए सुशील और नरसिंह के बीच की टक्कर.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो
 

Tags

Advertisement