दिल्ली को मिलेगा नया अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, यहां बनेगा!

दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट प्रेमियों को नई सोगात देने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने के लिए फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के अलावा नए स्टेडियम के निर्माण पर चर्चा की जा रही है. सूत्रों के अनुसार यह स्टेडियम द्वारका और नजफगढ़ के बीच में बनाएगा जाएगा.

Advertisement
दिल्ली को मिलेगा नया अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, यहां बनेगा!

Admin

  • May 18, 2016 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट प्रेमियों को नई सोगात देने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने के लिए फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के अलावा नए स्टेडियम के निर्माण पर चर्चा की जा रही है. सूत्रों के अनुसार यह स्टेडियम द्वारका और नजफगढ़ के बीच में बनाएगा जाएगा. 
 
स्टेडियम बनाने के पीछे कई अहम पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है जिसमें खास बात यह होगी की यह एयरपोर्ट से सटा हुआ होगा. बता दें कि नजफगढ़ में ही भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग का भी घर है. डीडीसीए के सूत्रों के अनुसार स्टेडियम को लेकर शहरी विकास मंत्रालय से बातचीत की जा चुकी है. 
 
जानाकारी के अनुसार डीडीसीए ने मंत्रालयल से ग्राउंड बनाने के लिए 10 एकड़ की जमीन की मांग रखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम में 50000 लोगों की क्षमता को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा वहीं इसे बनाने का बजट करीब 150 करोड़ रुपये रखा गया है.

Tags

Advertisement