Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL9: हैदराबाद ने पंजाब को हराया, प्लेऑफ में पहुंचना तय

IPL9: हैदराबाद ने पंजाब को हराया, प्लेऑफ में पहुंचना तय

आईपीएल 9 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को करारी शिकस्त दी है. पंजाब को 7 विकेट से हराने के बाद हैदराबाद के पास 16 पॉइंट है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है.बता दें कि पुणे के बाद अब पंजाब भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

Advertisement
  • May 15, 2016 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मोहाली. आईपीएल 9 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को करारी शिकस्त दी है. पंजाब को 7 विकेट से हराने के बाद हैदराबाद के पास 16 पॉइंट है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है.बता दें कि पुणे के बाद अब पंजाब भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
 
पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने 4 विकेट खोकर 20 ओवरों में 179 रन बनाए. लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी बढ़िया रही. पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर ने शिखर धवन के साथ 68 रन जोड़े. धवन 25 रन बनाकर रन आउट हो गए. 
 
तीसरे नंबर पर दीपक हूडा खेलने आये और उन्होंने 22 गेंदों में 34 रन की बढ़िय पारी खेली. 97 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर अक्षर पटेल की गेंद पर 52 रन बनाकर हिट विकेट आउट हो गए. लेकिन युवराज आज कुछ अलग ही ठान कर आये थे और उन्होंने 24 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलवा दी.

Tags

Advertisement