बेंगलुरू. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके साथ ही दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांटे. अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज आरीसीबी के अब 16 प्वाइंट हो गए हैं और वो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है.
बेंगलुरू. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके साथ ही दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांटे. अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज आरीसीबी के अब 16 प्वाइंट हो गए हैं और वो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है. इससे पहले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (69) की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए.
डी कॉक ने 39 गेंदों की अपनी तेज-तर्रार पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने भी 43 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह (11) एक बार फिर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. चैलेंजर्स की ओर से हर्षल और चहल ने दो-दो विकेट हासिल किए.