Advertisement
  • होम
  • खेल
  • झमाझम क्रिकेट: रोहित शर्मा ने चली विराट की ‘चीकू’ चाल !

झमाझम क्रिकेट: रोहित शर्मा ने चली विराट की ‘चीकू’ चाल !

तकनीकी रूप से सक्षम विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाज़ इस आईपीएल में धूम मचा रहे हैं और यही काम रोहित शर्मा भी करना चाहते हैं. रोहित ने इस आईपीएल में खेले 11 मैचों में 134.96 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं, जिसमें वो 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

Advertisement
  • May 13, 2016 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. तकनीकी रूप से सक्षम विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाज़ इस आईपीएल में धूम मचा रहे हैं और यही काम रोहित शर्मा भी करना चाहते हैं. रोहित ने इस आईपीएल में खेले 11 मैचों में 134.96 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं, जिसमें वो 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
 
रोहित शर्मा की परेशानी ये है कि अगर वो जल्दी निपट जाते हैं तो पोलार्ड और बटलर जैसे खिलाड़ियों को शुरुआती ओवर्स में ही आना पड़ता है. जिससे मिडिल ऑर्डर कमजोर पड़ जाता है. इसलिए रोहित की कोशिश पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी करने की है.
 
रोहित शर्मा चीकू की चाल तो चलना चाहते हैं. लेकिन उनको दुआ करनी होगी कि टीम का हाल आरसीबी वाला ना हो. क्योंकि एक हार से रोहित की परेशानी काफी हद तक बढ़ जाएगी.
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement