नई दिल्ली :18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में गुरुवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में धूल चटाई। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं । इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में शतरंज चैंपियनशिप जीता था.
गुकेश ने चीनी प्लेयर को 14वें गेम में हराकर टाइटल जीता। 25 नवंबर को चैंपियनशिप के फाइनल का आगाज हुआ था, 11 दिसंबर तक दोनों के बीच 13 गेम खेले जा चुके थे। स्कोर यहां 6.5-6.5 से बराबरी पर था। गुकेश ने आज 14वां गेम जीता और एक पॉइंट की बढ़त लेकर स्कोर 7.5-6.5 कर दिया।
गुकेश चेस के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं । 2012 में विश्वनाथन आनंद ने ये कारनामा किया था। गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में भी जीत दर्ज की थी. तब वह इस खिताब को जीतने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी बने थे ।
डोम्माराजू गुकेश को उनकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई। यह जीत उनकी प्रतिभा, मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। उनकी इस सफलता ने न केवल शतरंज की दुनिया में नया इतिहास रचा है, बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा भी दी है। आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”
चेन्नई में जन्मे गुकेश डी का जन्म 29 मई 2006 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ। वो शतरंज के ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उनके पिता रजनीकांत एक सर्जन हैं और उनकी मां पद्मा एक सूक्ष्म जीवविज्ञानी हैं। गुकेश ने सात साल की उम्र में शतरंज खेलना सीखा और अपनी पढ़ाई चेन्नई में ही की।
डी गुकेश का करियर
2015 में उन्होंने एशियन स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में जीत हासिल की। इसके अलावा, 2018 में उन्होंने अंडर-12 कैटेगरी में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप जीती। 2018 में ही एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप में उन्होंने पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किए। मार्च 2018 में फ्रांस में आयोजित 34वें ओपन डे कैपले ला ग्रांड शतरंज टूर्नामेंट के बाद उन्होंने इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर का खिताब प्राप्त किया। 2019 तक वे दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर थे और भारत के अब तक के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर माने जाते हैं।
Read Also : जय शाह ने ICC चेयरमैन बनते ही शुरू किया क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का काम
भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश दुनिया के सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं।…
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक शर्मनाक और डरावनी घटना सामने आई है. वहीं पूरा…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस…
अरविंद केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' की घोषणा की है. इस योजना के तहत…
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान JNU छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा…
मुंबई के कुर्ला इलाके में हुए बस हादसे में महिला समेत सात लोगों की जान…