नई दिल्ली. लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स अब फॉर्म में आ गई है. गुरुवार को हुए मुकाबले में पुणे ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हार दिया.
धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने पुणे को 163 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे पुणे सुपरजाइंट्स ने आसानी से बना लिया. पुणे की ओर से जहां अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 63 रन की पारी खेली, वहीं दिल्ली की ओर से ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने सर्वाधिक 34 रन बनाए.
बता दें कि केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श और फाफ डू प्लेसिस जैसे दिग्गज प्लेयरों के चोटिल होने के कारण धोनी को लगातार हार झेलना पड़ रहा है.