एक नजर में देखें टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे पर पूरा शेड्यूल

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे को हरी झंडी दिखा दी है. इस दौरे में 3 वन-डे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे. दौरे का पहला वन-डे 11 जून और आखिरी टी-20 20 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.

Advertisement
एक नजर में देखें टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे पर पूरा शेड्यूल

Admin

  • May 5, 2016 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे को हरी झंडी दिखा दी है. इस दौरे में 3 वन-डे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे. दौरे का पहला वन-डे 11 जून और आखिरी टी-20 20 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दौरे में नई खिलाड़ियों को मौका और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम का वेस्टइंडिज के साथ टेस्ट सीरीज होने वाली है. इस दौरे को लेकर जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष विल्फ्रेड मुकोंडिवा ने कहा, “हमें बेहद खुशी है कि भारतीय टीम जून में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी.”
 
बता दें कि पहला एकदिवसीय मैच 11 जून, दूसरा 13 जून और तीसरा 15 जून को खेला जाएगा, साथ ही 18, 20 और 22 जून को 20-20 मैच खेले जाएंगे. और तीसरा 22 जून को खेला जाएगा.

Tags

Advertisement