नई दिल्ली. युवराज सिंह के 6 छक्के वाली तस्वीर फिर से दिखाई देगी, सौरव गांगुली के स्पिनर्स के खिलाफ लगने वाले वो ऐतिहासिक छक्के फिर से आपको याद आ जाएंगे क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर आ गया है वो बल्लेबाज़ जो हिंदुस्तान की क्रिकेट में अपने बाएं हाथ से सुनहरा इतिहास लिखेगा. दिल्ली के 18 साल के इस लड़के को देख हर किसी को युवराज और गांगुली का अक्श नजर आने लगा.
ऋषभ पंत ने 40 गेंदों पर 69 रन की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए. पंत और डिकॉक के बीच 81 गेंदों पर 115 रन की साझेदारी हुई थी. ऋषभ पंत की इस पारी की तारीफ उनके कप्तान जहीर खान ने जमकर की. पंत ने आईपीएल की नंबर वन टीम गुजरात लॉयन्स के हर गेंदबाज़ की बखिया उधेड़ कर रख दी. ऋषभ पंत को अभी काफी लंबा सफर तय करना है. जो दिल्ली की क्रिकेट को करीब से देखते हैं वो ये बात अच्छी तरह जानते है कि ऋषभ एक दिन इंडिया जरूर खेलेगा.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘रनयुद्ध‘ में देखिए कैसे ऋषभ पंत में युवराज सिंह के 6 छक्के वाली तस्वीर दिखाई दी
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो