इंग्लैंड दौरे से अफरीदी, शहजाद, अकमल बाहर, नए प्लेयरों को मौका

लाहौर. इस महीने से इंग्लैंड में होने वाले मैच में शाहिद अफरीदी, उमर अकमल और अहमद शहजाद को शामिल नहीं किया गया है. अफगानिस्तान के पूर्व कोच इंजमाम उल हक ने सोमवार का लाहौर में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 14 मई से 4 जून तक होने वाले इंग्लैंड टूर के लिए 35 खिलाड़ियों […]

Advertisement
इंग्लैंड दौरे से अफरीदी, शहजाद, अकमल बाहर, नए प्लेयरों को मौका

Admin

  • May 2, 2016 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लाहौर. इस महीने से इंग्लैंड में होने वाले मैच में शाहिद अफरीदी, उमर अकमल और अहमद शहजाद को शामिल नहीं किया गया है. अफगानिस्तान के पूर्व कोच इंजमाम उल हक ने सोमवार का लाहौर में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 14 मई से 4 जून तक होने वाले इंग्लैंड टूर के लिए 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
 
उन्होंने आगे कहा कि इस साल हम चार टी-20 मैच खेलने वाले हैं जिसमें नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच वकार युनूस ने भी शहजाद और उमर को इंग्लैंड दौरे में शामिल न करने की सलाह दी है. पाकिस्तानी टीम दो महीने के इस इंग्लैंड दौरे में चार टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलेगी.
 
नई टीम इस प्रकार है.
 
मोहम्मद हाफिज, शमी असलम, इफ्तिखार अहमद, अजहर अली, शरजील खान, खुर्रम मंजूर, शान मसूद, युनिस खान, मिस्बाह उल हक, असद शफीक, शोएब मलिक, हरीस सोहैल, बाबर आजम, खालिद लतीफ, फवाद आलम, अकबर उर रहमान, आसिफ जाकिर, अनवर अली, बिलावल भट्टी, मोहम्मद आमिर, राहत अली, इमरान खान, सोहैल खान, वहाब रियाज, जुनैद खान, हसन अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद रिजवान, अदनान अकमल, यासिर शाह, जुल्फिकार बाबर, मोहम्मग असगर, इमाद वसिम, बिलाल आसिफ और जोहैब खान.

Tags

Advertisement