सलमान के बाद इस निशानेबाज को बनाया गया गुडविल एंबेसडर

ओलंपिक में गोल्ड मेडेलिस्ट रह चुके निशानेबाज अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक में एक्टर सलमान खान के साथ एंबेसडर बनने वाले हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से बिंद्रा को भारत की ओर से गुडविल एंबेसडर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया जिसे उन्होंने स्वीकार लिया है. बिंद्रा ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.

Advertisement
सलमान के बाद इस निशानेबाज को बनाया गया गुडविल एंबेसडर

Admin

  • April 29, 2016 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. ओलंपिक में गोल्ड मेडेलिस्ट रह चुके निशानेबाज अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक में एक्टर सलमान खान के साथ एंबेसडर बनने वाले हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से बिंद्रा को भारत की ओर से गुडविल एंबेसडर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया जिसे उन्होंने स्वीकार लिया है. बिंद्रा ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
 
 
बिंद्रा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मुझे दिन में आईओए के अध्यक्ष और महासचिव का गुडविल एंबेसडर बनने का प्रस्ताव मिला. उन्होंने कहा कि मैं इस बात का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इसके लायक समझा. मैं पूरे सम्मान के साथ इस प्रस्ताव को स्वीकर करता हूं.
 
 
 
जानकारी के अनुसार सलमान के एंबेसडर बनाए जाने पर खड़े हुए विवाद के बाद बिंद्रा को यह प्रस्ताव भेजा गया है. आईओए ने ने सलमान के साथ गुडविल एंबेसडर बनने का प्रस्ताव बिंद्रा, सचिन तेंदुलकर और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान के सामने रखा था.

Tags

Advertisement