मैनचेस्टर. भारत के मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान की भारत में मुकाबला करने की चुनौती को स्वीकार कर ली है. विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) के खिताबी मुकाबले की तैयारी कर रहे आमिर जल्द ही भारत में विजेंदर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं.
आमिर की चुनौती पर विजेंदर ने कहा, “मैं आमिर की चुनौती को स्वीकार करता हूं और इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इस मुकाबले से भारत में मुक्केबाजी को प्रोत्साहन मिलेगा. हम दोनों अलग-अलग श्रेणी में खेलते हैं. देखना होगा कि आमिर अपनी श्रेणी में बदलाव करते हैं या मैं. मैंने पिछले साल ही अपने पेशेवर मुक्केबाजी करियर की शुरुआत की है और रिंग में चार मुकाबले खेले हैं. मुझे आमिर के खिलाफ मुकाबले करने की तैयारी में हो सकता है एक और साल लगे.”
विजेंदर ने कहा, “मुझे विश्वास है कि इस मुकाबले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देखा जाएगा. मैं इस समय अपने अगले मुकाबले पर ध्यान दे रहा हूं जो कि 30 अप्रैल को माटिओजे रोयेर के खिलाफ होना है.” आमिर 72.5 किलोग्राम श्रेणी में खेलते हैं और विजेंदर 76 किलोग्राम श्रेणी में.