Advertisement
  • होम
  • खेल
  • संदीप तोमर ने क्वालीफाइ कर हासिल किया ओलंपिक का टिकट

संदीप तोमर ने क्वालीफाइ कर हासिल किया ओलंपिक का टिकट

संदीप तोमर ने रियो ओलंपिक के क्वालीफाइंग कुश्ती टूर्नामेंट के पुरूष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए ओलिंपिक कोटा स्थान हासिल किया. बता दें कि क्वालीफाइंग कुश्ती का आज अंतिम दिन था. साथ ही संदीप रियो ओलंपिक में जगह बनाने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए.

Advertisement
  • April 24, 2016 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
उलन बटोर.  संदीप तोमर ने रियो ओलंपिक के क्वालीफाइंग कुश्ती टूर्नामेंट के पुरूष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए ओलिंपिक कोटा स्थान हासिल किया. बता दें कि क्वालीफाइंग कुश्ती का आज अंतिम दिन था. साथ ही संदीप रियो ओलंपिक में जगह बनाने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए.
 
संदीप से पहले योगेश्वर दत्त (पुरूष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल), नरसिंह यादव (पुरूष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल) और हरदीप सिंह (ग्रीकोरोमन 98 किग्रा) ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं. संदीप ने कांस्य पदक जीतने के बाद प्लेऑफ मुकाबला जीतकर ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया.
 
संदीप ने कहा- “मैं कोटा जीतकर बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि इस क्वालीफायर से पहले मैंने जो कड़ी मेहनत की, यह उसी का फल है. मैं फाइनल में चूकने के बाद थोड़ा निराश था लेकिन मेरे लिए जहां तक संभव हो, अपने दिमाग से उस हार को निकालना महत्वपूर्ण था.”

Tags

Advertisement