नई दिल्ली. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आम्रपाली ग्रुप के चेयरमैन अनिल शर्मा को चिट्ठी लिखी है और अपना विला मांगा है. दरअसल, तीन दिन पहले भज्जी ने ट्वीट किया था और आम्रपाली की ब्रैंड एंबैस्डरशिप छोड़ने पर धोनी की तारीफ की थी.
हरभजन ने यह भी कहा था कि 2011 में विला देने का ऐलान करने के बावजूद आम्रपाली ने उन्हें विला नहीं दिया. आम्रपाली के अनिल शर्मा ने जवाब में कहा कि वो वादा निभाने को तैयार हैं. इस बीच हरभजन आएं और अपने विला के कागजात ले जाएं. अब हरभजन ने आम्रपाली को चिट्ठी लिखकर अपना विला देने को कहा है.
भज्जी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि हमारी क्रिकेट टीम को आपने पुरस्कार के तौर पर जो विला ऑफर किया था, मैं उसकी सराहना करता हूं. लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी वो हमें मिला नहीं. इस संदर्भ में मैंने सोशल मीडिया में एक बयान देखा कि जब भी वो (क्रिकेटर) हमसे कहेंगे, हम उन्हें उनके विला की सभी जरूरी डिटेल दे देंगे. अब मैं चाहता हूं कि मुझे मेरा विला मिले और इसलिए आपसे गुजारिश करता हूं कि मेरे विला की डिटेल मुझे मुहैया कराई जाए ताकि मैं उसका पजेशन ले सकूं.
जाहिर है, भज्जी ने एक कदम बढ़ा दिया है. सवाल ये है कि क्या अब आम्रपाली ग्रुप हरभजन सिंह को उनका विला देगा?