अजलन शाह कप: भारत की शानदार जीत, 5-1 से हारा पाक

भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को सुल्तान अजलान शाह कप में पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चार मैचों में नौ अंकों के साथ भारतीय टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान में पहुंच गया है. वहीं पाकिस्तान की टीम चार मैचों में तीन अंकों के साथ छठे स्थान पर है.

Advertisement
अजलन शाह कप: भारत की शानदार जीत, 5-1 से हारा पाक

Admin

  • April 12, 2016 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इपोह(मलेशिया). भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को सुल्तान अजलान शाह कप में पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चार मैचों में नौ अंकों के साथ भारतीय टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान में पहुंच गया है. वहीं पाकिस्तान की टीम चार मैचों में तीन अंकों के साथ छठे स्थान पर है.  
 
मैच का पहला गोल मनप्रीत सिंह ने चौथे मिनट में किया. भारत की बढ़त ज्यादा देर नहीं रह पाई और पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान ने सातवें मिनट में गोल कर पाकिस्तान को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद भारत के एस. वी. सुनील ने 10वें और 41वें मिनट में गोल दाग कर स्कोर 3-1 कर दिया. 
 
भारतीय टीम यहीं नहीं रुकी. तलविंदर सिंह ने 50वें मिनट में फील्ड गोल और रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर 5-1 कर दिया. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम की एकमात्र कमी रुपिंदर का पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में नहीं बदल पाना रहा. 
 
भारत को अपना अंतिम ग्रुप मैच शुक्रवार को मलेशिया के खिलाफ खेलना है. शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगीं. 
 

Tags

Advertisement