Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कल से आईपीएल-9 का घमासान, फोटो में एक साथ दिखे सभी कप्तान

कल से आईपीएल-9 का घमासान, फोटो में एक साथ दिखे सभी कप्तान

पहले एशिया कप फिर टी-20 वर्ल्ड कप और अब आईपीएल, लगता है कि ये साल पूरी तरह से क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी एक्साइंटिग है. 9 अप्रैल से शुरू हो रहा आईपीएल 9 का फीवर सर चढ़ कर बोल रहा है.

Advertisement
  • April 8, 2016 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पहले एशिया कप फिर टी-20 वर्ल्ड कप और अब आईपीएल, लगता है कि ये साल पूरी तरह से क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी एक्साइंटिग है. 9 अप्रैल से शुरू हो रहा आईपीएल 9 का फीवर सर चढ़ कर बोल रहा है.

टीम इंडिया के बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में आईपीएल-9 के सभी कप्तान एक साथ नजर आ रहे हैं.

 

 

It’s time for IPL – Indian Premier League 2016!

Posted by Gautam Gambhir on Friday, April 8, 2016

चेन्नई सुपरकिंग्स का चेहरा बन चुके धोनी इस साल पुणे की टीम की कप्तानी संभालेंगे. वहीं गुजरात लायंस टीम की कमान चेन्नई टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के हाथों में है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और राइजिंग सुपरजाइंटस पुणे के बीच खेला जाएगा. मुंबई टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है.

 कुल 60 मैचों के इस टूर्नामेंट को देश के दस 10 शहरों मोहाली, दिल्ली, मुंबई, नागपुर, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट और रायपुर में खेला जाएगा.

एक नज़र आईपीएल के कप्तानों पर

1. मुंबई इंडियन्स – रोहित शर्मा (भारत)

2. दिल्ली डेयरडेविल्स – जहीर खान (भारत)

3. कोलकाता नाइटराइडर्स -गौतम गंभीर (भारत)

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु -विराट कोहली (भारत)

5. किंग्स इलेवन पंजाब- डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रिका)

6. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स – महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

7. गुजरात लायंस- सुरेश रैना (भारत)

8. सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

 

Tags

Advertisement